समाचारआई0ए0एस0 बनने परअनुप्रिया पटेल ने दी बधाई-MIRZAPUR

आई0ए0एस0 बनने परअनुप्रिया पटेल ने दी बधाई-MIRZAPUR

मीरजापुर जिले का नाम रोशन करने वाले, प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके में गिने जाने वाले हलिया ब्लाक के पंड़ितपुर गाॅव के निवासी प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा यू0पी0एस0सी0 के परीक्षा में 714 रैंक हासिल कर आई0ए0एस0 के 28 वर्ष की उम्र में सफलता प्राप्त करने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनके गाॅव पहुच कर परिवारवालो से मिलकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। मझवां ब्लाक के आही गाॅव के किसान के बेटे राम प्रकाश पटेल जी ने आई0ए0एस0 ए0आई0आर0-162 लाकर इतिहास रचने वाले उनके घर पहुच कर केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बधाई व शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों मुख्य रूप से छानवे विधायक राहुल प्रकाश, रामकुमार विश्वकर्मा,अपना दल (एस)जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल,उदय पटेल,अजीत पटेल,डा0 एस0पी0 पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं