वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
दिनांक 25.04.2020 को रात्रि में अचानक अकाशीय बिजली गिरने से प्रदीप कुमार पुत्र सुधीर बिंद उम्र 21 वर्ष निवासी महेशपुर थाना हलिया जनपद मीरजापुर की मृत्यु हो गई। सूचना पर उप निरीक्षक विजय कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
होम समाचार














