(ADV,-प्लाट के लिए संपर्क करिये-7753001137)
थाना हलिया के ग्राम बरी मे आकाशीय बिजली गिरने से 02 व्यक्तियों की मृत्यु 03 व्यक्ति सदर अस्पताल रेफर व 07 व्यक्तियों का पी0एच0सी0 हलिया मे चल रहा इलाज। पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर आस – पास के लोगो की मदद से राहत / बचाव कार्य कराया गया।*
थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम बरी मे *आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर दो व्यक्तियों कि क्रमशः 1- अनिल पुत्र श्याम बहादुर पटेल उम्र 28 वर्ष, 2- आशीष पुत्र लाखनरायण पटेल उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम बरी थाना हलिया मीरजापुर की मृत्यु हो गयी।* तथा 10व्यक्ति घायल हो गये। घायलो मे 03 की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर किया गया। राहत व बचाव कार्य हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक हलिया व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल के साथ घायल व्यक्तियो को अस्पताल भेजवाया गया। जिसमे से 03 व्यक्ति 1-गंगा जानकी पत्नी राधेश्याम उम्र 50 वर्ष, 2- इन्द्रबहादुर पुत्र रमाशंकर उम्र 19 वर्ष, 3- अमरजीत पुत्र रमाशंकर उम्र 24वर्ष, निवासीगण ग्राम बरी को PHC हलिया के डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया। 07 व्यक्तियों (1- फुष्पा पुत्री भोला उम्र 12वर्ष, 2- विजय शंकर पुत्र लाजनरायण उम्र 26वर्ष, 3- सुष्मा पुत्री रामचरण उम्र 17वर्ष, 4- रामसजीवन पुत्र शिवनरायण उम्र 17वर्ष, 5- जयशंकर पुत्र लाखनरायण उम्र 22 वर्ष, 6- सुनीता पत्नी कन्हैयालाल उम्र 26वर्ष, 7- आशीष पुत्र भूपनरायण का इलाज, PHC हलिया मे हो रहा है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आस – पास की मदद से राहत व बचाव कार्य करायी जा रही है।
आकाशीय बिजली गिरने से 02 व्यक्तियों की मृत्यु ,10व्यक्ति-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5