*आज दिनांक 13.09.2020 को दोपहर थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत अर्चना पुत्री दशरथ उम्र-14 वर्ष निवासी बरगवां थाना चुनार जनपद मिर्जापुर आकाशीय बिजली से झुलस गई है, तथा 05 गाय तथा बकरियां भी झुलस गई हैं, घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी चुनार प्राथमिक इलाज हेतु ले जाया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार