समाचारआखिर क्यों सरकारी नज़रों ने किया यह कब्ज़ा अनदेखा-MIRZAPUR

आखिर क्यों सरकारी नज़रों ने किया यह कब्ज़ा अनदेखा-MIRZAPUR

आखिर क्यों सरकारी नज़रों ने किया यह कब्ज़ा अनदेखा ?
थाना कोतवाली शहर पुरानी बजाजी मिर्ज़ापुर में चांदसी गली में नगरपालिका की जमीन पर चल रहा है अवैध निर्माण | लोगो का आरोप है की राजू माली पुत्र स्व० इंद्रनाथ माली द्वारा हालही में अपनी मकान से सटे गंगाजी के किनारे पर नगरपालिका की भूमि जिसपर पूर्व में सार्वजनिक गली व् कुँवा हुआ करता था, पर कब्जे की नियत से अवैध रूप से मकान का निर्माण करवाना शुरु कर दिया |मोहल्ले वालो ने सार्वजानिक हित को ध्यान में रखते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए मिर्ज़ापुर प्रशासन को लिखित सुचना दिया है |अखिलभारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सिटी कोतवाली थाना छेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट इलाके के चांदसी गली में राजू माली पुत्र स्व० इंद्रनाथ माली द्वारा हो रहे सार्वजानिक स्थान पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराये जाने को प्रशासन की कमजोरी का नतीजा बताया है |संघठन का कहना है की एक तो नगरपालिका की सरकारी जमीन पर कब्जा दूसरा गंगा के तट पर निर्माण दोनों ही असंवैधानिक है जिसपर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग,पत्र के माध्यम से किया गया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं