समाचारआगामी बाढ़ के दृष्टिगत विन्ध्याचल मण्डल एवं आयुक्त रीवा संभाग के वरिष्ठ...

आगामी बाढ़ के दृष्टिगत विन्ध्याचल मण्डल एवं आयुक्त रीवा संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

आगामी बाढ़ के दृष्टिगत विन्ध्याचल मण्डल एवं आयुक्त रीवा संभाग व वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर तैयारियों के बारे ली जानकारी

सम्बन्धित विभागीय अधिकारी बाँध से पानी छोड़ने के पूर्व सूचनाओं के अदान-प्रदान हेतु वायरलेश, दूरभाष
एवं व्हाट्स ऐप को 15 जून से पूर्व करे सक्रिय -मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल


संयुक्त बाढ़ नियन्त्रण समिति की अन्तरराज्यीय बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 07 जून 2023- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल उत्तर प्रदेश एवं आयुक्त रीवा संभाग, रीवा (म0प्र0) की अध्यक्षता में संयुक्त बाढ़ नियन्त्रण समिति की अर्न्तराज्यीय बैठक मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ आयुक्त कार्यालय के सभागार में वीडियो

कान्फेसिंग के मध्यम से आयोजित की गयी जिसमें उत्तर प्रदेश के विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। बैठक में जनपद मीरजापुर के अदवा, सिरसी एवं मेजा जलाशय से वर्षाकाल में पानी छोड़े जाने पर टोन्स एवं बेलन नदी के संगम स्थल पर स्थित रीवा जनपद के त्योथर तहसील के कई क्षेत्रो के प्रभावित होने पर विस्तृत से चर्चा की गयी। मध्य प्रदेश के

अधिकारियों द्वारा यह अपेक्षा की गयी की मेजा एवं अदवा बाँध से 80,000 क्यूसेक से अधिक पानी बाँधो से एक साथ न छोड़ा जाए। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि यथा सम्भव एक साथ इन बाँधो से इतना पानी नहीं छोड़ा जायेगा। पानी छोड़ने से पूर्व मध्य प्रदेश के अधिकारियो को सूचित कर दिया जायेगा। आयुक्त विध्याचल मण्डल, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वर्षा तथा बाढ़ तथा बाँध से छोड़े जाने वाले पानी के विषय में

सूचनाओं के अदान-प्रदान हेतु वायरलेश, दूरभाष एवं व्हाट्स ऐप 15 जून से पूर्व सक्रिय कर लिया जाय। जिससे कि त्वरित गति से बाढ़ से सम्बन्धित सूचनाओ का आदान-प्रदान हो सकें। तथा प्रभावित क्षेत्रों को संभावित बांढ की विभीषिका से बचाया जा सकें। उक्त के अतिरिक्त सभी वर्षा मापी यंत्रो को कार्यशील किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में आयुक्त रीवा संभाग, रीवा (म0प्र0) की ओर से सभी उपस्थित अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयीं। एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल,

आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिशासी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड मीरजापुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं