*आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में की गयी पीस कमेटी की बैठक*
आज दिनांक 20.08.2020 सायं जिला पंचायत सभागार में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी द्वारा आगामी मोहर्रम के अवसर पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक कर वार्ता की गयी, बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं से आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखने,कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, कोई सामूहिक कार्यक्रम न करने व घरों मे ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है,तथा वर्तमान में देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन के जारी किये गये गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी उक्त बैठक में उस्मान खा अध्यक्ष इन्तेजामिया कमेटी, अरशद खा, सोनावर खा, नेमत खा गुड्डू पत्रकार सहित संभ्रान्त व्यक्ति व संबंधित समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।