आज दिनाक 04.01.2017 को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन एस.के भगत की अध्यक्षता में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र विन्ध्याचला रतन कुमार श्रीवास्तव व पलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी की मौजूदगी में जनपद के समस्त थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी की मीटिंग ली गयी। इस मीटिंग में निम्नलिखित बिन्दुओं पर थानाप्रभारी व शाखाप्रभारीओं को निर्देशित किया गया ।
1-आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को सकुशल एवं शान्तिपुर्ण सम्पन्न कराये जाने के हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रभारी स्वयं जाकर मतदान केन्द्र व बुथों का निरीक्षण कर तथा प्रत्येक गावों की जाँच कर के चुनाव में बाधा बनने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें, साथ ही चुनाव के संबंध मे कडाई से अनुपालन किया जाये।
2-थाना क्षेत्र में लार्इसेंसियों का शस्त्र अतिशीघ्र जमा कर लिया जाय, जो गलत पाये जाते है उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुये शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जाय।
3- विगत चुनाव मे अशान्ति फैलाने वाले पर व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय व उनके विरूद्व आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
4-पोस्टर वैनर आज से ही फ्लाइग टीम लगाकर उतवाने का कार्य शुरू कर दिया जाय ।
5. अवैध,डग्गामार ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये । तीन सवारी, स्टइलिस नंबर प्लेट ,प्रेशर हार्न वाली दो पहिया वाहनो का अधिक से अधिक चालान व सीज किया जाये ।
6- समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष, बीट इन्चार्ज एवं बीट आरक्षी अवैध शराब बनाने वाले तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
7-अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा धारा 272 भादवि की कार्यवाही करें।
8-टोल एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए रात में हाइवे पर चलने वाले संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही क्षम्य नही होग
9-लूट की घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें।
10-नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगार्इ जाये इसके लिये प्रभावी गस्त की जाये एवं ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये।
11-ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें।
12.यु0पी 100 सेवा के सम्बन्ध में सभी प्रभारीयों को निर्देशित किया कि लोगों को डायल 100 के प्रति जागरूप करें।
13.समय-समय डायल 100 की गाडियों को चेक करते रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त थाना प्रभारी, सीएफओ, एआरओ, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें। मीटिंग समाप्ति के पश्चात पोस्टर बैनर हटाने का कार्य तेजी से चालु हो गया । श्रीमान आईजी , डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जाकर कई स्थानों पर पोस्टर बैनर हटवाये।