समाचारआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर...

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की बैठक*



*मैराथन दौड़,जागरूकता रैली के साथ वार्डो में चलेगा जन-जागरण का कार्यक्रम*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सोमवार की सुबह पालिका के प्रधान कार्यालय पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभासदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।इस बैठक में शासन के मंशा अनुसार प्रत्येक भारतीयों के घरों,व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराना आवश्यक है।सरकारी भवनों और शहीद स्मारक स्थलों पर भव्य लाइटिंग करने के साथ झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है।नपाध्यक्ष ने हर घर तिरंगा और स्वतंत्रता सप्ताह को सफल बनाने के लिये रणनीति बनायी।उन्होंने कहा कि एक अगस्त से छः अगस्त तक सभी वार्डो में सभासदों,वार्ड की जनता एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ वृहद जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।वार्डो में प्रत्येक घरों और प्रतिष्ठानों पर लोगो को झंडा लगाने के लिये जागरूक भी किया जायेगा।सात अगस्त को घण्टाघर से लालडिग्गी तक एक मैराथन दौड़ भी करायी जायेगी।इस दौड़ में सभी सभासद,पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आमजन को भी शामिल किया जायेगा।चौदह अगस्त को घण्टाघर से सिटी क्लब तक जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी।इस रैली में सभासद,पालिका के अधिकारी के साथ पालिका के संसाधनों को शामिल किया जायेगा।नपाध्यक्ष भी सभी कार्यक्रमो में शामिल होकर नगर की जनता को हर घर तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करेंगे।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने नगर की जनता से आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी भारतीयों को जुड़ने की अपील की।उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सबसे ऊपर होना चाहिए,हम सभी को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर एक भारतीय होने का परिचय देना चाहिए।इस मौके पर सभासद संजय चौरसिया,उमा जायसवाल,राजेश सोनकर,मोहम्मद जावेद,नरेश जायसवाल,मकबूल भारतीय,शिवबली यादव,हलीम,लवकुश प्रजापति,राजेश पाण्डेय पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,बालगोविन्द अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं