आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखलान्तर्गत ’’रंग दे बसंती’’ का कार्यक्रम किया गया आयोजित
मीरजापुर 22 मार्च 2022-शासन के निर्देश के क्रम में आजादी 75वी वर्षंगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से मनाया जा रहा हैं। जिसके क्रम में आज ’’रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम का 02 दिवसीय आयोजन आज स्थानीय शहीद उद्यान पार्क में किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में आयोजति कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा शहीद उद्यान में शहीद स्मारक एवं शहीदो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि 22 मार्च 1902 को प्रदेश का नाम नार्थ वेस्ट प्राॅविन्सेज से युनाइटेड प्राविन्सेज आफ आगरा एण्ड अवध किया गया था तथा 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायको भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारे अमर शहीदो की याद में शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं, जिसके श्रृंखला में आज ’’रंग दे बंसती’’ 02 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार/लोकगायक शिवलाल गुप्ता एवं लोकगायक बेचन राम विन्द के द्वारा अमर शहीदो की याद में कई देशभक्ति गीत सुनाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्री ओम प्रकाश, नगर पालिका के वरिष्ठ कर निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोगो के द्वारा अमर शहीदों के स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2022 को शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कलाकारो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्कूलो में शहीदो की गाथा पर कहानी वाचन, निबन्ध लेखन, क्वीज प्रतियांेगिता, रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।