आज अष्टभुजा मंदिर के पास जंगल में भयानक आग लगने की खबर

200

आज अष्टभुजा मंदिर की जंगल में भयानक आग लग गई । आज शाम को लगभग 5:00 बजे लगने की खबर प्राप्त हुई आसपास के लोगों के मुताबिक चढ़ी हुई चुनरी की ढेर वहां एकत्रित हो गया था माता को चढ़ाने के बाद

चुनरी में आग कैसे लगी चुनरी से आग की शुरुआत हुई उसके बाद आसपास के सूखे पेड़ों ने जलना शुरू कर दिया हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है मंदिर पूरी तरीके से सुरक्षित है स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है।आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।