आज दिनाक 20.1.2018 को थाना पड़री के धरम देवा ग्राम के लेखपाल शशिकान्त मिश्रा पुत्र दयां शंकर मिश्रा 40.वर्ष मीरजापुर से थाना पड़री थाना दिवस में आ रहे थे ,तभी रास्ते में घडहीया नाला के पास उनके पैर पर पेड़ गिर गया जिससे वो काफी गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिसके बाद उनको तहसीलदार की गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है ।
लेखपाल घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5