आज सवेरे 8:30 बजे वापी से चलकर मिर्जापुर आने वाली ट्रेन में 133 पैसेंजर उतरें

37

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09615 वापी से 133 प्रवासी श्रमिको की गृह जनपद वापसी —*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 65 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09615 से कुल 133 श्रमिकों को वापी से जनपद मीरजापुर वापस लाया गया । ट्रेन दिनांक 27.05.2020 को समय 06.00 बजे वापी से प्रस्थान कर आज दिनांक 28.05.2020 को समय 08.30 बजे जनपद मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियों से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, अधिकारीगण द्वारा स्वयं दिशा निर्देश लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स किया गया तत्पश्चाचत उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए अलग से आरक्षीगण का डिप्लायमेंट किया गया है तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट और पानी की बोतल प्रदान की गई । सभी आगंतुक/कामगार इस स्वागत व्यवस्था से अत्यंत प्रसन्न व अभिभूत हुए, जनपद मीरजापुर के 89 व सोनभद्र के 44 श्रमिक/कामगार थे, जिन्हे प्रशासन द्वारा लगायी गयी 03 बसों में बैठाकर उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
प्रवासी श्रमिको के विशेष ट्रेन से आगमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी, इसके अतिरिक्त एम्बुलेन्स/फायर बिग्रेड का भी इंतजाम किया गया है तथा 10 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को रिजर्व रूप में एवं क्यूआरटी ड्यूटी में लगे आरक्षियों को पीपीई किट व अन्य संसाधन प्रदान किया गया है । ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्ल्वस, मॉस्क को धारण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय से सेनेटाइज होने के भी निर्देश दिए गए है ।