आटाचक्की के पट्टे में फंसकर महिला की मौत-MIRZAPUR

39

थाना क्षेत्र के मड़िहान गांव जग्गनपुर मजरा में चुन्नीलाल यादव की आटाचक्की है।पत्नी आशा देवी 45वर्ष की पिसाई करते समय पट्टे में फंसकर मौत हो गयी।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।चुन्नीलाल यादव की तहसील के सामने चाय पान की दुकान है।