MIRZAPUR-जिगना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाहाबाद मार्ग पर मोहनपुर के पास गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आटोरिक्शा मे सामने से आ रही सिप्ट डीजार कार की भिडंत मे आटो पलट गई| जिसमें चालक राम लाल पटेल 42 वर्ष निवासी भरुही भरारी मेजा इलाहाबाद व एक 20वर्षीय युवक अज्ञात गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे जिगना थानाध्यक्ष विवेकानंद ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई भेजा।तथा कार का पीछा करके पकड कर थाने ले आए। सर्रोई के डा.रत्नाकर मिश्र ने अज्ञात युवक की हालत काफी खराब होने पर तत्काल मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया| लेकिन एम्बुलेंस के चालक ने यह कह कर जाने से इंकार कर दिया कि साथ मे पुलिस नही है ।फोन पर जिगना एस ओ ने कहा कि मामला स्वास्थ्य विभाग का है ।बाद मे डाक्टर ने विन्ध्याचल पुलिस को सूचना दिया जिस पर गैपुरा चौकी से एक होमगार्ड आया तो आधा घंटा बाद एम्बुलेंस लेकर गई ।गम्भीर रूप से घायल युवक का दोनो पैर टूट गया है और बेहोशी हालत मे था ।युवक आटो मे बैठ कर माण्डा रोड की तरफ जा रहा था ।उसका मोबाइल भी टूट गया है ।
आटोरिक्शा से सिप्ट डीजार कार की भिडंत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5