समाचारआटो चालक/टैक्सी चालक भी पहनेंगे निर्धारित वर्दी-MIRZAPUR

आटो चालक/टैक्सी चालक भी पहनेंगे निर्धारित वर्दी-MIRZAPUR

9453821310-जनपद में यातायात माह के दौरान आटो चालक/टैक्सी चालक/रोडवेज बस चालक भी पहनेंगे निर्धारित वर्दी*
*उल्लंघन करने पर की जायेगी कार्यवाही*

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किये जाने के उद्देश्य से माह नवम्बर 2018 को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही भी करायी जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त आटो चालक/टैक्सी चालक/रोडवेज/प्राईवेट बस/ट्रक चालकों को भी निर्धारित वर्दी पहनने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा इसके लिये 21-11-2018 तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है। इस तिथि के बाद बिना वर्दी के पाये जाने पर समस्त वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार एमवी एक्ट के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं