आटो पलट गयी जिसमें सभी लोग चोटिल हो गये-MIRZAPUR

78

जनपद मीरजापुर पीआरवी 1078 थाना को0कटरा अन्तर्गत दिनांक 18.12.2017 को समय 01.00 बजे इवेन्ट पी18121700170 के द्वारा कालर अनिल न बताया कि मुहकुचवा के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि रोड पर एक आटो पलट गयी थी, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आटोचालक संजय पुत्र भोला नि0 हरदी कलां थाना लालगंज अपने रिश्तेदारो को लेकर पड़री से लालगंज जा रहे थे कि अचानक मुहकुचवा मोड़ पर आटो पलट गयी थी जिसमें आटो में बैठे सभी लोग चोटिल हो गये थे, पीआरवी द्वारा समस्त घायलो को एम्बुलेन्स तथा अपनी पीआरवी की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया।
01. कां0 श्याम सुन्दर
02. हो0गा0 दीपक श्रीवास्तव