समाचारआठ योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये किया जा रहा रेजिस्ट्रेशन,सिटी क्लब...

आठ योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये किया जा रहा रेजिस्ट्रेशन,सिटी क्लब और घण्टाघर में लगा है कैम्प


*पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों के लिये आठ योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये पालिका द्वारा किया जा रहा रेजिस्ट्रेशन,सिटी क्लब और घण्टाघर में लगा है कैम्प*

*मुख्य चिकित्साधिकारी,सहायक श्रमायुक्त,प्रबंधक अग्रणी बैंक,जिलापूर्ति अधिकारी के द्वारा लाभार्थियों को दिलाया जायेगा योजनाओं का लाभ*

◆ *पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों को राशन कार्ड,मातृ जननी,श्रम विभाग में रेजिस्ट्रेशन सहित कई योजनाओं का तुरंत होगा रेजिस्ट्रेशन*

मीरजापुर।पीएम स्वनिधी से समृद्धि योजना के तहत पालिका द्वारा सिटी क्लब और घंटाघर में पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों को आठ योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कैम्प लगाया गया है।बता दे जिन लाभार्थियों और उनके परिवार को इन आठ योजनाओं का लाभ नही मिला है,उनका रेजिस्ट्रेशन पालिका द्वारा कैम्प लगाकर किया जा रहा है।अपरजिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई बैठक में योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी,सहायक श्रमायुक्त,प्रबंधक अग्रणी बैंक,जिलापूर्ति अधिकारी को नामित किया गया है।ये अधिकारी पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिये विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ेंगे।जिसमे लाभार्थियों को राशन कार्ड,मातृ जननी,श्रम विभाग में रेजिस्ट्रेशन सहित आठ योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।परियोजना अधिकारी डूडा ने कहा कि पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों को आठ योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये रेजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।जिन पीएम स्वनिधी के लाभार्थियों के राशनकार्ड,श्रम विभाग में रेजिस्ट्रेशन,मातृ जननी योजना का लाभ नही मिला उनका रेजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा साथ ही जिन पीएम स्वनिधी लाभार्थियों को फर्स्ट लोन(दस हजार) और सेकंड लोन(बीस हजार)नही मिला है।उन लाभार्थियों को प्रबन्धक अग्रणी बैंक द्वारा लोन दिलवाया जायेगा।नगर पालिका के समन्वय से सिटी क्लब और घण्टाघर में कैम्प लगाया गया है।सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक लाभार्थी अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं