समाचारआतिशबाजी और बम बाजी करके हिंदुओं ने मनाया दीपावली का त्यौहार

आतिशबाजी और बम बाजी करके हिंदुओं ने मनाया दीपावली का त्यौहार


मिर्जापुर महा पर्व दीपावली को जनपद मिर्जापुर वासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया ।देर रात तक आतिशबाजी बम बाजी और तमाम प्रकार के पटाखों का प्रयोग करते हुए विशेष प्रकार का पूजन करने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व के रूप में जाने जाने वाला दीपावली का पर्व के दौरान समूचा जिला जगमगा उठा चारों तरफ प्रकाश ही प्रकाश नजर आ रहा था ।सभी के घरों में झालरों और दीयों के माध्यम से प्रकाश किए जा रहे हैं ।कहीं पर परंपरागत तरीके से विशेष प्रकार के लेपन से जमीन को रंग दिया गया था तो कहीं अत्याधुनिक अति सुंदर इलेक्ट्रॉनिक्स झालरों का प्रयोग किया गया था ।दुकानदारों ने अपने दुकान पर विशेष प्रकार की सजावट कर रखी थी गेंदे के फूल के प्रयोग से भी माहौल त्यौहार में बन चुका था एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना देते हुए लोगों के जीवन में प्रकाश बना रहे अंधकार दूर हो जाए इसकी कामना करते लोग दिखाई दिए। बारूद के इस्तेमाल की अधिकता देखने को मिली पिछले 2 वर्षों से कोरोना के दौरान जहां त्योहारों की चमक फीकी थी तो वहीं इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे मिठाइयों से ज्यादा बारूद का इस्तेमाल त्यौहार मनाने में किया गया।
बारूद के इस्तेमाल से कई प्रकार के रंग-बिरंगे नए आवाज कम आवाज रंगीन प्रकाश युक्त बमों का प्रयोग करते लोग दिखाई दिए।
हालांकि जानकारों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि जनपद मिर्जापुर में करोड़ों रुपए के पटाखों के व्यापार ने कई लोगों को नई उर्जा प्रदान की है। तो वही कई चिंतकों ने पर्यावरण को लेकर चिंता भी जाहिर की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं