
मिर्जापुर। आदर्श इंटर कॉलेज बिसुंदरपुर में गुरुवार को डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक आयोजित की।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र एवं जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति, अपना सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेषधर पांडेय, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डॉ. रमा शंकर शुक्ल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा विभाग के प्रांत गो-पालन एवं संवर्द्धन प्रमुख शुभम मिश्र, नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी महोबा के शिक्षक अंबुज पांडेय तथा विद्यालय की प्रबंधक संध्या अखिलेश द्विवेदी सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने डॉ. पाठक को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के सर्वांगीण विकास की अपेक्षा जताई। प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अनुशासन, गुणवत्ता और सहयोग की भावना के साथ विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।















