समाचारआदर्श बनाने के लिए सपना संजोए है-घनश्याम जी स्वर्णकार

आदर्श बनाने के लिए सपना संजोए है-घनश्याम जी स्वर्णकार

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। नगरपालिका के वार्ड संख्या 36 बुन्देलखण्डी पूरी कटरा के निर्दलीय उम्मीदवार घनश्याम जी स्वर्णकार उर्फ गन्नू अपने वार्ड को आदर्श बनाने के लिए सपना संजोए है। वार्ड के मुहल्ले मे बिजली, पानी, आरसीसी, सीवर की बदतर स्थिति को सुधारने के साथ ही मतदाताओ को साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था के लिए आश्वस्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह जनता का सहयोग मिलता रहा तो जनता की हर समस्या का समाधान करने के साथ ही वार्ड की हर छोटी बडी बुनियादी सुविधा मयस्सर कराने का काम करेगे। उनके साथ भ्रमण मे मुख्य रूप से अनिल चौरसिया, टिक्कम, लड्डू जी, बबलू जी जडिया, रामजी सोनी, सुरेश सोनी आदि लगे हुए है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं