समाचारआधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत 07 व 21 अगस्त को विशेष...

आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत 07 व 21 अगस्त को विशेष कैम्प का होगा आयोजन



मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का जिलाधिकारी द्वारा किया गया शुभारम्भ

मतदाताओ के द्वारा आधार नम्बर लिंक करने हेतु फार्म-6बी0 भरकर जिलाधिकारी को दिया

मतदाता सूची के विसंगतियांे को दूर कर शुद्ध बनाने का अभियान का मुख्य उद्देश्य -जिलाधिकारी

मीरजापुर 01 अगस्त 2022- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आज 01 अगस्त, 2022 को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा स्थानीय के0बी0 डिग्री कालेज में आयोजित विशेष कैम्प के तहत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, प्राचार्य के0बी0 डिग्री कालेज के द्वारा अभियान के बारे में उपस्थित छात्रो व मतदाताओ को विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में 2 तिथियां-07 व 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है, यह कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पूर्णतया शुद्ध हो इसी उद्देश्य से मतदाता कार्ड में आधार नम्बर लिंक किये जाने कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि एक मतदाता का नाम कई स्थान पर होने से आ रही विसंगतियो को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि अभी यह कार्य स्वैच्छिक रूप से परन्तु मतदाता सूची सही व शुद्धीकरण करने के लिये यह प्रयास आयोग द्वाराकिया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत मतदाता सूची से आधार कार्ड जोड़ा जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म 8 भरकर संशोधित कराया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि प्राप्त आधार कार्ड नम्बर पूर्णतया गोपनीय रखा जायेगा। इस अवसर पर कई मतदाताओ के फार्म 6बी में आधार लिंक कर जिलाधिकारी को दिया गया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि मतदाता सूची में स्वैच्छिक रूप से आधार कार्ड दर्ज कराने के लिये 01 अगस्त 2022 से अभियान प्रारम्भ किया गया हैं। मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लियंे सभी लोग अपने बी0एल0ओ0 को आधार नम्बर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर भी आधार कार्ड नम्बर प्राप्त करेंगे, इसके अतिरिक्त 07 अगस्त व 21 अगस्त 2022 के तहत विशेष अभियान के तहत सभी बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। वहाॅ जाकर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करा दें।
उन्होने यह भी जानकारी देते हुये बताया कि नये मतदाताओ की उम्र 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु 01 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण होना माना गया था परन्तु अब आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, प्रवक्ता हिन्दी विभाग, प्रवक्ता संगीत विभगा डाॅ नम्रता मिश्रा सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित छात्र व बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं