9453821310- मिर्जापुर कोणार्क ग्रैंड होटल के द्वारा आयोजित 12 अक्टूबर 2018 को डांडिया रास में सम्मिलित होने पर जहां मशहूर एंकर व मॉडल दीक्षा जायसवाल व शुभम पांडे के बीच डांडिया रास करने का मौका मिलेगा, वहीं समस्त प्रतिभागियों के लिए कोणार्क ग्रैंड होटल के रेस्टोरेंट में हर महीने 20% की छूट 1 साल के लिए दिए जाने की घोषणा होटल प्रबंधक के द्वारा किया गया। साथ ही साथ फ्री फोटो शूट और सेल्फी जोन में जाने-माने फोटोग्राफर तन्मय राय के कैमरे से फोटोग्राफी कराने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है ।इसके अलावा और ढेर सारे उपहार व छूट के लाभ के बाद डांडिया रास के इस प्रोग्राम ने लोगों के बीच मजबूती से अपनी जगह बना ली है ।दरअसल सिटी कार्ट में 20% की छूट के कूपन के साथ साथ आयरन फायर जिम में 15% की छूट व फ्री एडमिशन की योजना ने डांडिया रास को और भी फायदे का सौदा बना दिया है ।लोगों ने बताया कि कोणार्क ग्रैंड होटल मिर्जापुर में डांडिया और गरबा के इस कार्यक्रम से आसपास के जिलों में भी उत्साह पैदा कर दिया है।
आध्यात्मिक लाभ के साथ लें आर्थिक लाभ – MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5