आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई-डॉ प्रशांत कुमार

250

MIRZAPUR-सौंदर्य एवं त्वचा रोग शिविर का आयोजन अथर्व स्किन केयर व कॉस्मेटिक क्लब आवास विकास कॉलोनी शुक्लाहा, कचहरी रोड मिर्जापुर में 5 जनवरी शनिवार को किया गया । इस मौके पर आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई । इस शिविर की जानकारी देते हुए डॉ प्रशांत कुमार शाह ने बताया कि शिविर में त्वचा संबंधी सभी समस्याओं का इलाज किया गया इसमें त्वचा का गोरापन कील मुहासों का उपचार चोट के निशान चेहरे में गड्ढे चेचक के दाग का स्थाई उपचार किया गया व बालों के झड़ने से बचाने के लिए एवं प्राकृतिक रूप से बालों को उगाना ,जन्मजात निशानों का लेजर द्वारा स्थाई उपचार टैटू रिमूव कराना आंखों के चारों तरफ काले घेरों के निशान को हटाना केमिल पिल, पी आर पी, पी डी टी एवं लेजर द्वारा त्वचा का गोरापन शामिल है।