राजगढ़*- घोरावल थाना क्षेत्र के मंगरदाहा गांव में पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। गांव निवासी 40 वर्षीय केसरी नाम का व्यक्ति पारिवारिक कलह से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। परिजनों द्वारा उतारने का प्रयास किए जाने पर उसने खंभे से छलांग लगा दी।इस हादसे में केसरी का बायां पैर घुटने के पास से टूट गया और गंभीर चोट के कारण वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद
स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के समय बड़े भाई ने उसे समझाने और खंभे से उतारने का प्रयास किया था, लेकिन इससे पहले ही केसरी ने कूदने का निर्णय ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पारिवारिक विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था, जिसके कारण केसरी मानसिक तनाव में था।
आपसी कलह में युवक ने खंभे से लगाई छलांग,ट्रामा सेंटर रेफर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5