आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जिनकी वजह से समाज अपने नित्य नए स्तर को बना रहा है तथा मानवीय संवेदना की चर्चा होती रहती है इसी क्रम में नई पहल संस्था के संस्थापक वीरेंद्र पाल ने मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत यादवपुर में तमाम गरीबों असहायों वह दुर्बलों के मसीहा के रूप में बन कर सामने आए जब उन्होंने गर्म कपड़े वह कंबल का वितरण किया वीरेंद्र पाल के मुताबिक हर व्यक्ति को अपने आमदनी का एक निश्चित राशि समाज के हित में लगाना चाहिए | समाज से ही हम संपन्न होते हैं और दुर्बल वर्ग को संपन्नता दिलाना समर्थ व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए संस्था के संस्थापक ने बताया कि अगले वर्ष भी 27 दिसंबर 2018 में इसी तरीके से कार्यक्रम को किया वह कराया जाएगा|
आमदनी का एक निश्चित राशि समाज में लगाना चाहिए-वीरेंद्र पाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5