आमने सामने ट्रक भिड़ंत में चालक घायल-MIRZAPUR

17

मड़िहान
आमने सामने ट्रक भिड़ंत में चालक घायल
शनिवार की देर रात मड़िहान तहसील के पास दो ट्रको में आमने सामने भिड़ंत हो गयी।जिसमे सोनभद्र चोपन निवासी चालक शिवप्रसाद 28 वर्ष घायल हो गया।साथियो ने किसी तरह चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए ले गए।दूसरे चालक को हल्की चोट होने के कारण वह स्वयं चला गया।
बताया जाता है कि एक चालक को झपकी आ गयी जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।