समाचारआमरण अनशन-MIRZAPUR

आमरण अनशन-MIRZAPUR

MIRZAPUR- सोन लिफ्ट का पानी धधरौल बॉध में गिराकर मड़िहान क्षेत्र में सिचाई के लिए पानी देने व पेयजल संकट दूर करने के लिए तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर क्रांतिकारी किसान नेता दीनानाथ सिंह ने आमरण अनशन पर बैठे थे। मड़िहान तहसील में पांचवे दिन शनिवार को तहसीलदार ने आमरण अनशन तोड़वाने पर राजी कर लिया।बताया कि मंडलायुक्त द्वारा शासन को मांग पत्र भेज दिया गया। कहा कि भूगर्भ में जल स्तर खिसक गया है।हैण्डपम्प पानी छोड़ चुके हैं।यदि तत्काल बांध से पानी मड़िहान क्षेत्र में दे दिया जाय तो जमीन के अंदर पानी का लेयर ऊपर आ जायेगा।लोगों को पेयजल के लिए सहूलियत मिलेगी।सबसे अधिक तो पशुओं के लिए पानी की मुसीबत पशुपालकों के लिए है।क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है।फसल सूख गयी। किसानों को राहत नही मिला।कर्जमाफी के लिए किसान बैंको का चक्कर लगा रहे हैं।संयोजक सत्यप्रकाश सिंह व्यवस्थापक रामेश्वर सिंह प्रचारक सत्यप्रकाश सत्ते,रमा शंकर सिंह,राकेश सिंह,आनंद कुमार,रामबली सिंह,नंदन सिंह,सरजू,अनिल कुमार राम दयाल आदि नेता उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं