
आज आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय बी सिंह अकादमी भरूहना पर संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने किया तथा बैठक का संचालन आम आदमी पार्टी की जिला महामंत्री दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने किया बैठक में मिर्जापुर संगठन की मजबूती के लिए 27 जनवरी से 10 फरवरी तक ब्लॉक चलो संगठन बनाओ अभियान के तहत मिर्जापुर के पांचो विधानसभा तथा 12 ब्लॉकों में संगठन के बैठकों का आयोजन करके संपूर्ण संगठन तैयार करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया तथा मिर्जापुर जनपद में आम आदमी पार्टी के 1000 सक्रिय पदाधिकारी बनाने की रणनीति के तहत क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बैठकों का आयोजन करने की रणनीति को तैयार किया गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव के पहले मिर्जापुर के पांचो विधानसभाओं के सभी बूथों पर सक्रिय बूथ अध्यक्ष एवं कमेटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया साथ ही दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत
आम आदमी पार्टी 22 जनवरी को कोन विकासखंड के ग्राम तिलठी में सुबह 10:30 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रामचरितमानस का पाठ एवं प्रसाद वितरण एवं दोपहर 2:00 बजे मिर्ज़ापुर नगर के संकट मोचन महावीर मंदिर पर हवन पूजन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बहुत भव्य तरीके से आम आदमी पार्टी मनाने का कार्य करेगी बैठक को संबोधित करते हुए
आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मिर्जापुर जनपद में अपने संगठन को लोकसभा चुनाव के जिला व्यापक क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करके मजबूत करने का कार्य करेगी आम आदमी पार्टी 27 जनवरी से 10 फरवरी तक अपने सभी ब्लॉक इकाइयों और विधानसभा इकाइयों की बैठक आयोजित करके एक मजबूत संगठन की रूपरेखा आगामी चुनाव के दृष्टिगत तैयार करने का कार्य करेगी हमारा लक्ष्य आगामी चुनाव में इंडिया
गठबंधन को पूरी मजबूती के साथ चुनाव जीतना और देश से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत एवं जनपद प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर में
बहुत ही भव्य तरीके से मनाने का कार्य करेगी आम आदमी पार्टी भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के पदचिन्हों आदर्श पर चलने वाली पार्टी है और भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के आदर्शों पर चल के भारत देश में राम राज्य लाने के लिए संकल्पित है आम आदमी पार्टी भारत के सभी नागरिकों के सुख समृद्धि के लिए तथा देश की एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए काम करने पर विश्वास करती है भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर में बड़े ही धूमधाम से आयोजित करेगी बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महामंत्री दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने का कार्य करेगी और 2024 में केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना एवं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के रामराज्य को लाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य होगा बैठक में प्रमुख रूप से परशुराम यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे आनंद कुमार आजाद सत्यम त्रिपाठी जिला अध्यक्ष यूथ विंग राम सजीवन शेख सूफी सलीम संदीप कुमार पटेल प्रदोष द्विवेदी रामलाल प्रजापति संतोष सोनी रामबाबू यादव मीरा रामाश्रय यादव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव आनंद कुमार सिंह पद्मिनी गुप्ता रूपेश गुप्ता कृपा शंकर सीमा खान राजकुमार यादव अध्यक्ष नारायणपुर गिरधारी लाल चमार इत्यादि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे