*आज दिनांक 31.05.2020 को थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भभौरा में रामविलास पुत्र स्व0 जगरदेव चौहान निवासी भभौरा थाना जमालपुर मीरजापुर उम्र करीब-45 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जिनका इलाज पिछले 10 वर्षों से चल रहा था, आज समय करीब 13.30 बजे घर से खाना खाकर गांव के ही सिवान में आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं।सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
आम के पेड़ पर युवक का लटकता शव पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5