

*पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर के नेतृत्व में नगर क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया ।*
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 13.01.2022 को संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर* व अभिनव आनंद कमान्डेन्ट (एडहाक) सीआरपीएफ के नेतृत्व मे प्रभात राय क्षेत्राधिकारी नगर, परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षणाधीन), राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, रविन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक को0शहर मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना को0कटरा व थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत रोड़वेज, अनगढ़ रोड, शुकल्हा रोड़, डंकीनगंज व नारघाट में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।















