समाचारआयुक्त की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

आयुक्त की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर 29.02.2020 आयुक्त विन्ध्याचल मण्डी/अध्यक्ष विन्ध्य विकास परिषद मीरजापुर प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस बैठक मे मीरजापुर के प्राधिकरण क्षेत्र वाले विभिन्न स्थानों चौराहो , पार्को के विकास एवं सुन्दरीकरण पर चर्चा की गयी। बैठक में भरूहना चैराहे के सुन्दरीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य एवं पुलिस बूथ निर्माण के वित्त्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में चर्चा की गयी | जिस पर आयुक्त ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कार्य पूर्ण होने एवं पुलिस चैकी की गुणवत्ता की जाॅंच एवं कार्य सत्यापन के निर्देश दिये। इसी प्रकार कचहरी तिराहे का सुन्दरीकरण कार्य एवं उसकी उपयोगिता स्थान की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण कर आज ही जिलाधिकारी को अवगत करायें। बैठक में विन्ध्याचल मेला में विभिन्न स्थानों पर प्रकाश बिन्दुओं के विद्युत अनुरक्षण कार्य, ओझलापुल पर अस्थाई सलावट कार्य, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थाई हाइड्रोजन लाइट एवं अमरावती चौराहे से पटेहरा नाला तक बल्ली लगाकर मेला के दौरान प्रकाश का कार्य पर चर्चा की गयी। आयुक्त ने कहा कि बडे कार्यो का स्टीमेट बनाने के बाद सम्बंधित अधिशासी अभ्यिान्ता के द्वारा परीक्षण कर लिया जाये । बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार तिवारी के अलावा प्राधिकरण के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं