समाचारआयुक्त ने किया डायरिया व निमोनिया उपचार केन्द्र का उद््घाटन-MIRZAPUR

आयुक्त ने किया डायरिया व निमोनिया उपचार केन्द्र का उद््घाटन-MIRZAPUR

मीरजापुर, 03 अपै्रल,2017( आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रंजन कुमार व जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने आज जिला अस्पताल में स्थापित डायरिया एवं निमोनिया उपचार केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भर्ती मरीजों से वर्ता कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं व दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उद्घाटन के बाद दोनों अधिकारियों के द्वारा अस्पताल के किचन में जाकर मरीजों के लिये बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने निर्देशित किया कि किचन के अन्दर कोई भी कर्मचारी व बाहरी व्यक्ति जूता-चप्पल पहनकर नहीं जायेगा ताकि भोजन की शुद्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि किचन को हमेशा साफ रखें। इस अवसर पर उपस्थित सी0एम0एस0 ने बताया कि प्रत्येक दिन भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है आज लगभग 150 मरीजों के लिये खाना बनाया जा रहा है।
आयुक्त ने जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया गया तथा वहाॅ पर उपस्थित मरीज रजिस्ट्रेशन पंजिका को देखा तथा पंजिका में दर्ज मरीज के बारे में जानकारी प्राप्त की। मानसिक बीमारी के लक्षण की जानकारी करने पर उपस्थित चिकित्सक डा0 विद्या भूषण तथा वहां के काउन्सलरों के द्वारा जानकारी न देने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इन्हें भी वर्कशाप आयोजित कराकर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान जिला सलाहकार डा0 राजेश को निर्देशित किया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाकर स्कूलों में तम्बाकू से होने वाली बीमारियों व तम्बाकू न खाने के लिय जागरूकता लाई जाये। उन्होंने कहा कि डा0 राजेश व उनके स्टाफ सभी सरकारी कार्यालयों में जाकार अधिकारियों से सम्पर्क बनाये तथा कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू सेवन पर रोक लगाने हेतु सुझाव दें। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिये यदि कोई गुटका, पान व अन्य धुम्रपान का सेवन करता हुआ पाया जाता है उसेे चालान काट कर जुर्माना वसूली की जाये। इस अवसर पर ,ज्वाइन्ट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र पंैसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विधू गुप्ता, सी0एम0एस0 डा0 ओ0पी0शाही, के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं