समाचारआयुष्मान कार्ड से मरीज हो रहे हैं लाभान्वित ,मिर्जापुर-VIRENDRA GUPTA

आयुष्मान कार्ड से मरीज हो रहे हैं लाभान्वित ,मिर्जापुर-VIRENDRA GUPTA

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रामकृष्ण सेवाश्रम ओझला पुल मिर्जापुर स्थित अस्पताल में पन्नालाल उम्र 55 वर्ष गुडगुंटवा बलाहरा मोड़ निवासी आयुष्मान कार्ड के बदौलत आज वह रामकृष्ण सेवाश्रम में निशुल्क ऑपरेशन करा चुके हैं| पन्नालाल विगत कई माह से चलने में असमर्थ थे, पैसे के अभाव में भी इलाज करा पाना मुश्किल था ।पन्नालाल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के बदौलत आज वह रामकृष्ण सेवाश्रम में निशुल्क ऑपरेशन करा चुके हैं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अतुल कुमार बरनवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया की पन्नालाल का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया है बनारस जैसे शहरों में इस ऑपरेशन के लिए जहां तीन लाख रुपए मांगे जा रहे थे तो वही रामकृष्ण सेवाश्रम में निशुल्क इलाज कर कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर दिया गया है, जिसके बाद अब मरीज सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेगा ।अस्पताल के द्वारा बताया गया कि मरीज को खून की भी कमी थी जो अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा निशुल्क खून भी मरीज को दिया गया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं