आरक्षी भूपेंद्र सिंह यादव को मिर्जापुर पुलिस कप्तान ने किया निलंबित

21

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आरक्षी चालक भूपेन्द्र सिंह यादव एस0ओ0जी0 मीरजापुर को निलंबित करने का आदेश दिया गया, जो आरक्षी चालक भूपेन्द्र सिंह यादव के द्वारा बरती गयी अनुशासनहिनता और पुलिस बल में नियुक्त रहते हुए अपने व्यक्तिगत हित व आर्थिक लाभ के लिए अपने मूल निवास जनपद गाजीपुर में पुलिस विभाग को प्राप्त जनता के विश्वास का हनन व पद का दुरुपयोग किया जिससे जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई तथा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया।
अत: पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा इन गंभीर आरोपो का संज्ञान लेते हुए आरक्षी चालक भूपेन्द्र सिंह यादव एस0ओ0जी0 मीरजापुर को उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील नियमावली 1991) के नियम 17 (1) अंतर्गत निलंबित किया गया है,और प्रकऱण की तथ्यों की जानाकारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को प्रारंभिक जांच के आदेश दिये गये है।