आराजी नंबर 122 विवाद का मामला जोर पकड़ता जा रहा – मुगल पट्टी

61

मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र ग्राम मुगल पट्टी में इन दिनों आराजी नंबर 122 रकबा .०५१० में रकबा .००३हेक का विवाद का मामला जोर पकड़ता जा रहा है जिस विवादित जमीन को लेकर प्रधान के खिलाफ शिकायत का मामला उनके पड़ोसी के द्वारा किया जा रहा है| उसी विवादित जमीन पर पूर्व के एसडीएम ने विवादित मुक्त करार दिया है जबकि प्रधान के विपक्षियों के द्वारा तहसीलदार न्यायिक सदर मिर्जापुर से आदेश पारित कराया गया है जिसमें आराजी नंबर 122 पर निष्पादन ब्यय के रूप में ₹6000 प्रधान के ऊपर आरोपित भी किया गया है| प्रधान की तरफ से इस मामले को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर के न्यायालय में मामला सुनवाई के लिए लगा हुआ है फिलहाल क्या फैसला होता है इसके लिए मुग़लपट्टी निवासी भी जानना चाहते हैं|