9453821310-जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश मौलिक अधिकार पार्टी ने महामहिम राम नाईक राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट जिला मिर्जापुर को दिनांक 19/6/ 2018 को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांगे की कि छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से राहगीरों व किसानों के फसल को बचाने का उपाय तत्काल किया जाए । महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न के खिलाफ निदान के उपाय तत्काल करें। जिससे महिला अपने आप को कहीं भी असुरक्षित महसूस ना करें । वोट के बदले नोट पाने का हर मतदाता का संवैधानिक अधिकार है । अति पिछड़ों का पृथक आरक्षण लागू हो । महिलाओं को सभी क्षेत्रों में वर्गीय आधार पर 50% भागीदारी सुनिश्चित हो । मीडिया आयोग का गठन हो। इन सभी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से संतोष विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष, संगीता विश्वकर्मा प्रदेश महिला सचिव, अजीत कुमार जिलाध्यक्ष, सुरेश कुमार मंडल अध्यक्ष, राम मौर्या जिला सचिव ,राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, विमलेश शर्मा, अजय ,नसीम, अशोक ,डॉ हरिशंकर सिंह, सतीश , मनीष कुमार, गीता मैडम, हसन ए हसन, किरण शर्मा, सुरेश सैनी ,रामभरोस पटेल आदि शामिल रहे।
आवारा पशुओं के आतंक से राहगीरों को बचाने का उपाय किया जाए-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5