मिर्जापुर -जो वृद्ध आपको दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे जो बड़ा सा महल नुमा बिल्डिंग आपको दिखाई दे रहा है तो आपको बताना चाहेंगे ना तो यह बिल्डिंग भूतिया है और ना ही पेड़ के नीचे बैठा यह वृद्ध भूत है| दरसल सरकार अपने आवास देने की सूची में इस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है अपने को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते हुए मिर्जापुर जिलाधिकारी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए बताया की ग्राम पंचायत बौता विसेसर में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों व प्रधान की वजह से आवास से वंचित होना पड़ा है कबीरदास नामक व्यक्ति को आवंटित आवास सूची में मृतक दिखा दिया गया है| जिससे कबीर दास हतप्रद है उन्होंने मांग किया है कि लिस्ट में तत्काल सुधार करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे उसके साथ में न्याय हो सके और उसको आवास दिलाया मिल सके |
आवास आवंटन में धांधली का आरोप -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5