समाचारआवास की पात्रता रहते हुए भी आवास से वंचित होना पड़ा -MIRZAPUR

आवास की पात्रता रहते हुए भी आवास से वंचित होना पड़ा -MIRZAPUR

फर्जी तरीके से अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन किया गया व ऐसे लोग जिनको सरकारी आवास मिलना चाहिए उनको नहीं मिल रहा है । सरकारी आवास के आवंटन में भारी अनियमितता का आरोप ग्राम बउता विशेषण सिंह विकासखंड छानबे जिला मिर्जापुर के निवासी कबीर दास ,लालजी ,मुन्ना लाल, देव कुमार भोलानाथ ,छोटे लाल उर्फ छूटकाऊ आदि लोगों ने जिलाधिकारी मिर्जापुर से मिलकर लगाया है ।पात्र लोगों को जिनको मकान मिलना चाहिए था उनको सिर्फ मकान से ही वंचित नहीं किया गया है बल्कि अपात्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पात्र व्यक्ति को मृत दिखा दिया गया है ।मामला कबीर दास बिन्द,ग्राम पंचायत बाउता विशेषण को मृतक दिखा दिया गया है जबकि वह जीवित है। आवास सूची में मृत घोषित कर दिए जाने की वजह से आवास की पात्रता रहते हुए भी आवास से वंचित होना पड़ा है ।जिससे छोटकऊ बिन्द पुत्र कबीर दास बिंद व उनका समूचा परिवार लिस्ट के हेराफेरी व अपने साथ हुए भद्दे मजाक करने वाले अपराधी को सजा दिलाने के उद्देश्य से दर दर की ठोकरे खा खा कर थक गए हैं| इनके साथ साथ कबीर दास, लालजी, भोलानाथ ,छोटेलाल, मुन्ना लाल, देव कुमार का मढ़ई के सिवा कुछ भी नहीं है फिर भी उनके मड़ई को पक्का आवास दिखाकर भी उनके हक्क व अधिकार से वंचित किया गया है ऐसे साजिशकर्ता के खिलाफ उपरोक्त समस्त पीड़ित जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की झड़ी लगा चुके हैं उसके बावजूद भी इनको न्याय मिलने का आसरा कहीं से दिखाई नहीं दे रहा है पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे यह समस्त पात्र क्षेत्र की राजनीति व खरीद फरोख्त की व्यवस्था के शिकार हो गए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं