समाचारआवास के नाम पर पैसा लिया तो होगी कड़ी कार्यवाही -मुख्य विकास...

आवास के नाम पर पैसा लिया तो होगी कड़ी कार्यवाही -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर 25 मई 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)- वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक संख्या में स्वीकृत आवासों में ग्राम पंचायत-गड़ौली में

आवंटित आवासों में गुजराती देवी पत्नी रामप्रसाद के आवास का निरीक्षण करने पाया गया कि लाभार्थी को आवास निर्माण की सम्पूर्ण धनराशि एक माह पूर्व प्राप्त होने के बावजूद अभी तक आवास को पूर्ण नहीं किया गया है, आवास अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है एवं

आवास का बारामदा किचन भी नहीं बनाया गया है। जिस पर मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर आवास को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही लाभार्थी को निर्देशित किया गया है कि निर्मित आवास को पूर्ण कराते हुए उसमें निवास करना सुनिश्चित करें। पिन्टूराम पुत्र मिश्रीलाल को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी आवास में निवासरत नहीं है एवं लाभार्थी के खाते में रु-1.20 लाख प्राप्त

होने के बावजूद अभी तक आवास को पूर्ण नहीं किया गया है, आवास अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है एवं आवास का बारामदा किचन भी नहीं बनाया गया है। शान्ती देवी पत्नी राजेन्द्र को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी आवास में निवासरत नहीं है एवं लाभार्थी के खाते में रु-1.20 लाख प्राप्त होने के बावजूद अभी तक आवास को पूर्ण नहीं किया गया है, आवास अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है एवं रसोईघर निर्माणाधीन है। चिन्ता देवी पत्नी शेषमनी को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी आवास में निवासरत नहीं है एवं लाभार्थी के खाते में

रु-1.20 लाख प्राप्त होने के बावजूद अभी तक आवास को पूर्ण नहीं किया गया है, आवास में दरवाजा नहीं लगा है एवं अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है तथां आवास के बगल में रसोईघर, बरामदे का नींव डालकर छोड़ा गया है एवं आवास के छत पर मात्र पटिया को रखकर ढ़का गया है। नन्हे पुत्र तेजई को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि आवास का छत ढ़लाई कर छोड़ा गया है, आवास अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है एवं रसोईघर निर्माणाधीन है। शकुन्तला देवी पत्नी अमरजीत को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी आवास में निवासरत नहीं है एवं लाभार्थी के खाते में रु-1.20 लाख प्राप्त होने के बावजूद अभी तक

आवास को पूर्ण नहीं किया गया है, आवास अन्दर एवं बाहर से प्लास्टर नहीं हुआ है एवं रसोई निर्माणाधीन है। निरीक्षण में पाया गया कि उपर्युक्त सभी आवास मानक के अनुसार निर्मित नहीं कराये गये है, जो खेदजनक है। ं आवासो पर छत बना लेनेे के बाद भी लाभार्थी उसमें निवासरत नहीं है। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान से आवास पूर्ण ना होने के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। सचिव एवं प्रधान को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों को द्वितीय अथवा अंतिम किश्त प्राप्त हो गयी है उसी लाभार्थियों के आवास को एक माह के अन्दर पूरा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा लाभार्थी के साथ-साथ उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम-गड़ौली में आवंटित कुल-43 आवासों का सतत् निरीक्षण करते हुए मानक पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री द्वारा वी0सी0 के माध्यम से विशेष निर्देश दिया गया है कि ’’आवास की किश्त हेतु कोई भी व्यक्ति पैसा न ले’’ इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत-जलालपुर अमृत सरोवर मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ग्राम पंचायत-जलालपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अमृत सरोवर की कुल प्राक्कलित लागत-7.63 लाख है, जिसमें वर्तमान में अभी मिट्टी खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, बताया गया कि अमृत सरोवर पर कार्य लगा हुआ है किन्तु दोपहर का समय होने के कारण मजदूर अपने घर चले गये है। अमृत सरोवर से निकले मिट्टी को उच्च प्राथमिक विद्यालय से सटाकर रख्खा गया है, जिसे हटाकर सही करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर का निर्माण गाईडलाइन के


अनुसार प्रत्येक बिन्दु के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल नहीं होने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र पंचायत से स्कूल की बाउण्ड्रीवाल कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी मझवाँ, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं