जिगना छानबे ब्लाक के बिहसड़ा कला ग्राम मे प्रधान मंत्री आवास का मालिकाना प्रमाण पत्र हाथ मे पाते ही लाभार्थी चहक उठी| प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल एवं सेक्रेटरी श्री कृष्ण उपाध्याय ने संयुक्त रूप से सोनकर बस्ती की सोनपत्ती को आवास का प्रमाण पत्र सौंपा | लाभार्थी ने बताया कि पति के असामयिक निधन के बाद वह टिन की चद्दर के नीचे मौसम की मार झेलने के लिए मजबूर थी | बाल – बच्चों का भी सहारा नहीं है | उम्र के चौथे पड़ाव मे एक अदद छत का सहारा व चमचमाते आशियाने की मालकिन बनकर उसे सुकून का सुखद अहसास हो रहा है |वहीं प्रधान ने बताया कि मात्र सात आवास मिला था | मुख्य बिकास अधिकारी के निर्देशन मे एक पखवाड़े के अन्दर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को पी एम आवास का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया| किन्तु अभी भी कई पात्र लोग आवासीय सुबिधा से वंचित हैं| इस दौरान ग्रामीणों के अलावा प्रधान बिजय पाण्डेय, धनेश्वर सेठ, पन्नालाल पटेल आदि रहे|
आशियाने की मालकिन बनकर चहक उठी लाभार्थी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5