समाचारआसमान से बरसा आग ,पारा पहुंचा 46 डिग्री, पुरानी बजाजी इलाके में...

आसमान से बरसा आग ,पारा पहुंचा 46 डिग्री, पुरानी बजाजी इलाके में पानी के लिए हाहाकार – मिर्जापुर

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बसनहीं बाजार वार्ड के पुरानी बजाजी प्रेम धन मार्ग आदि इलाकों में पानी को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है ।सुबह-सुबह लोगों के नल में पानी न आने से आम जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दिया । बढ़ते गर्मी और 46 डिग्री पर के बीच पानी का अभाव लोगों के संकट को और भी बढ़ा सकता है।लोगों ने कहा कि रोज प्रतिदिन जल बराबर उनको मिलता रहा है लेकिन आज ऐसा क्या हो गया लोग परेशान होते दिखाई दिए। कई वर्षो बाद आज पहला दिन ऐसा दिखाई दिया जिसमें लोग पानी के लिए परेशान होते दिखाई दिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं