VIRENDRA GUPTA-MIRZAPUR-9453821310-आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय मे सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल टैलेंट हंट ओलम्पियार्ड प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा 3 से 9 तक के 52 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम फरवरी माह तक घोषित होगा।साथ ही साथ स्कूल में बच्चो के चहुमुखी विकाश के लिए नित्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकाश हो सके उसी क्रम में स्कूल में 13.12.2017 बुधवार को (सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल) के बच्चों ने अपनी CCA कक्षा में‘आर्ट एण्ड क्राफ्ट’ विशय के अंतर्गत आकर्शित हैण्ड बैग बनाया। इनका कार्य सराहनीय था।स्कूल का प्रशासन बच्चों के इस वैभव प्रतिभा को देखा, व छात्र भी हर्षित दिखे |
होम समाचार