मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत इंग्लिश एलोक्यूशन संपन्न हुआ जिसमें कक्षा 3 और कक्षा 4 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस एलोक्यूशन का विषय सेव वाटर सेव नेचर रखा गया था। चारों हाउस के बच्चों ने प्रकृति के ऊपर सुंदर कविता की प्रस्तुति की ।प्रतियोगिता में बच्चों के बीच स्वस्थ मुकाबला दिखाई दिया ।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।
इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत इंग्लिश एलोक्यूशन संपन्न हुआ-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5