वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*तस्करी के लिये ले जाया जा रहा भारी मात्रा में (01 कुंतल) गांजा (कीमती लगभग 06 लाख) मार्शल व इण्डिका वाहन सहित बरामद, तस्करी में लिप्त 03 अन्तर प्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार -*
मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.01.2020 को संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के सघन चेकिंग के दौरान थाना अदलहाट व स्वाट की संयुक्त टीम नें समय 17.30 बजे बरईपुर गेट के पास टेगरा मोड़ से नरायनपुर आ रही पर मार्शल नं0- UP 66 C 6500 के छत्त मे केबिन बना कर रखे गये 29 छोटे बड़े पैकेटो मे रखे कुल 90 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो व्यक्तियो गोपी सिंह व छेदी लाल व इण्डिका नं0-UP 65 AE 0565 के चालक के सीट के नीचे से तीन पैकेटो मे कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद कर मनोज कुमार राजभर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 01 कुंटल गांजा बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0स0- 16/2020,17/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बरामद वाहनो को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम मे सीज किया गया।
*विशेष विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि गांजा गोपी सिंह का है, हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे व प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर मे इसकी सप्लाई करना था, अभियुक्त गोपी सिंह ने बताया की बरामद गांजा व उक्त दोनो वाहन मेरे है, मै दूसरे के नाम पर लेकर वाहन चलवाता हू और एक खेप का 10-10 हजार रुपये मै इनको देता हू। गोपी सिंह लगभग 03 वर्ष से धंधे मे है और पहली बार गांजा तस्करी में पकड़ा गया है। अभियुक्त गोपी सिंह बता रहा कि वर्ष 2017 में -Arms एक्ट मे थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी से जेल जा चुका है,अन्य विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-गोपी सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी पिण्डरा स्टेट बैक के पीछे थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र-24 वर्ष।
2-छेदीलाल पुत्र चतुरीलाल निवासी छतरीपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र-40 वर्ष।
3-मनोज कुमार राजभर पुत्र लालमन राजभर निवासी कादीपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र-24 वर्ष।
अभियुक्तगण के पूर्व के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
*विवरण बरामदगीः-*
मार्शल नं0- UP 66 C 6500 के छत्त मे केबिन बना कर रखे गये 29 छोटे बड़े पैकेटो मे रखे कुल 90 किलोग्राम गांजा,
इण्डिका नं0-UP 65 AE 0565 के चालक के सीट के नीचे से तीन पैकेटो मे कुल 10 किलोग्राम गांजा.
1- अभियुक्त गोपी सिंह से -1810 रुपया चार एटीएम कार्ड आधार व वोटर कार्ड एक अदद मोबाईल फोन (कार्बन 0
2-अभियुक्त छेदी लाल से – 24 रुपया एक अदद मोबाईल फोन सैमसंग
3- अभियुक्त मनोज कुमार सिंह से-1330 रुपया आधार कार्ड व डी0 एल0 मोबाईल फोन सैमसंग
*गिरफ्तारी का स्थान/समयः-*
बरईपुर गेट के पास टेगरा मोड़ से नरायनपुर जाने वाला मुख्य मार्ग, दिनांक 19.01.2020 समय 17.30 बजे
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
थाना अदलहाट पुलिस टीम स्वाट टीम
1-प्र0नि0 प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-व0उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर।
3-उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
4-का0 मनमोहन यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
5-का0 अफरोज खां थाना अदलहाट मीरजापुर।
6-का0 रजनीश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
7-का0 विरेन्द्र यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
8-का0 अजीत कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
9-का0चा0 प्रभुनारायण यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
2-उ0नि0 जयदीप सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
3-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीराजपुर।
4-का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
5-का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
6-का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
7-का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर।
8-का0 नितीन सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
9-का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
10-का0 चा0 भुपेन्द्र यादव स्वाट टीम मीरजापुर।