वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
मीरजापुर, 28 मई 2021 इंडियन बैंक अग्रणी जिला बैंक के सहायक महाप्रबन्धक मण्डल प्रमुख आर0के0 झा द्वारा बैंक की तरफ से कोविड-19 मेडिसिन की 100 किट जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को उनके कार्यालय मे दिया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार अजय एवं मण्डलीय कार्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने इंडियन बैंक की सराहना करते हुये कहा कि कोविड संक्रमण काल मे बैंक की यह सहायता उनके मानवता एवं मानवीय सरोकारिता को दर्शाता हैं। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 ंिसंह व अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व हरिशंकर यादव द्वारा इस मेडसिन किट को ग्रामीण क्षेत्रो मे वितरण करने की पहल की गयी।
इंडियन बैंक ने जिलाधिकारी को सौपा 100 मेडिसिन किट
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5