कारोबारइंडिया कारपेट एक्सपो प्रदर्शनी 10 मार्च 2019 को होने जा रहा-सिद्धनाथ सिंह

इंडिया कारपेट एक्सपो प्रदर्शनी 10 मार्च 2019 को होने जा रहा-सिद्धनाथ सिंह

नई दिल्ली ओखला में होने वाले कालीन (इंडिया कारपेट एक्सपो 2019)के वार्षिक प्रदर्शनी 10 मार्च 2019 दिन रविवार को होने जा रहा है। इसकी जानकारी कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के फर्स्ट वाइस चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने दिया है। कारपेट व्यवसाय के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण माना जाने वाला यह मेला इस बार पुलवामा में हुए आतंकी हमले व वर्तमान माहौल के मुताबिक मेला में व्यापार प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान के मुताबिक 300 बायर के आने की सूचना के बाद भी उसमें से 20 बायर के ना आने की भी सूचना मिल रही है ।इंडिया कारपेट एक्सपो का प्रदर्शनी 10 मार्च 2019 से 13 मार्च 2019 तक चलने वाला यह मेला, प्रदर्शनी नई दिल्ली एनएसआइसी एग्जिबिशन कंपलेक्स ओखला नई दिल्ली मैं आयोजित किया गया है। कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के प्रथम वाइस चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि कुल 226 फर्म कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं