
कालीन निर्यातको की माग और वर्तमान स्थिति (टैरिफ) को ध्यान में रखते हुए परिषद् के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने इंडिया कारपेट एक्सपो में भाग में लेने वालो के लिए विशेष छूट |
आज दिनांक 02 सितम्बर 2025 को परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय, कारपेट एक्सपो मार्ट, भदोही में प्रशासनिक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 49वें इंडिया कारपेट एक्सपो के आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में परिषद् के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल तथा प्रशासनिक समिति के सदस्य अनिल सिंह, असलम महबूब, संजय गुप्ता, पियूष बरनवाल, रोहित गुप्ता, रवि पटोदिया, हुसैन जफ़र हुसैनी, इम्तियाज़ अहमद के अलावा परिषद् के कार्यकरी निदेशक एवं सचिव डा. स्मिता नागर कोटी भी उपस्थित थी
बैठक में, वर्तमान बाजार स्थिति और निर्यातकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, समिति ने स्टॉल बुकिंग शुल्क में ₹2000 (दो हजार रुपये) प्रति वर्ग मीटर की कमी करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सभी निर्यातकों के लिए एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है।
इंडिया कारपेट एक्सपो को सफल बनाने के लिए के लिए और एक्सपो मार्ट को पूरी तरह से संचालित करने के लिए सभी तैयारिया शुरू हो चुकी है |
यह भी सूचित किया जाता है कि स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया कल से प्रारंभ की जा रही है। सभी निर्यातकों से आग्रह है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।