इंद्रावती अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर घायल ,मुकदमा दर्ज

7

दिनांकः23.10.2025 को समय करीब-18.00-19.00 बजे के बीच थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत इंद्रावती अस्पताल के सामने दो पक्षों में आपस में वाद-विवाद हुआ । एक पक्ष इंद्रावती अस्पताल में मार्केटिंग मैनेजर है तथा दुसरे पक्ष चाय की दुकान अस्पताल के बाहर लगाता है । दुकानदार द्वारा मैनेजर तथा उनके बेटे के साथ मारपीट किया गया, जिससें दोनों को चोटे आयी है । मैनेजर तथा उनके बेटे का इलाज इन्द्रावती अस्पताल में ही चल रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य है । मैनेजर द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना विंध्याचल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । मारपीट के पीछे की असली वजह पुलिस खोजने में लगी है इस बात की भी पुलिस जांच करेगी की मारपीट का वास्तविक वजह कहीं कमिशन बाजी तो नहीं।