मिर्जापुर, शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उच्च गुणवत्ता के साथ नई शिक्षा पद्धति के तहत अब अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त मिर्जापुर में बड़े शहरों के तर्ज पर प्री स्कूल के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलने का दावा बथुआ चौराहा शीतला मंदिर, सेफ़्टनमिल के पास स्थित फर्स्टक्राइ इंटेलिटाट्स स्कूल की डायरेक्टर श्रुति केसरी ने किया है । इंटेलिटाट्स स्कूल की डायरेक्टर श्रुति केसरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा अद्भुत प्रदर्शन स्टेज पर किया गया। सभी कार्यक्रम में बच्चों ने नई चीज सीखी मनोरंजन के साथ बच्चों के लिए पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेज को डिजिटल बनाया गया था।मंच इस तरीके से सजाया गया था कि मानो जिस थीम पर बच्चे परफॉर्मेंस कर रहे हैं थीम के अनुसार मंच का वातावरण ऑटोमेटिक तैयार हो जा रहा था जो सभी को आकर्षित कर रहा था ।बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे बच्चों के हर कार्यक्रम के बाद पूरा कैंपस तालिया की गूंज की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों के मुताबिक फर्स्टक्राइ का इंटेलिटाट्स ऐसा स्कूल है जहां छात्रों के परिजनों ने भी स्टेज पर परफॉर्मेंस किया । बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चयन को लेकर जजों का एक पैनल बनाया गया था बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए कार्यक्रम के पश्चात उनको पुरस्कृत भी किया गया विशेष सजावट स्नैक्स आदि का भी इंतजाम किया गया था सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच अभिभावकों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किया गया था ।इंटेलिटाट्स स्कूल की डायरेक्टर श्रुति केसरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की उनका मानना है की नन्हे मुन्ने बच्चे खेल कूद कलाकृति आकृति गीत गानों और रंगीन पुस्तकों पेंसिलों रबर के माध्यम से पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि में इजाफा करना है,
शिक्षा के प्रति सीखने की लगन के प्रति बच्चों को आगे बढ़ाने में बच्चों का प्रारंभिक स्तर से ही रुझान बढ़ाना है। स्कूल की सेंटर यूपी हेड प्रियंका चौबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज माता-पिता को अच्छे माहौल में सुरक्षित तरीके से अपने बच्चों को शिक्षा देने की इच्छा रहती है उसी के अनुरूप स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं छात्र-छात्राओं को ले आने ले जाने की सुविधा के अलावा विशेषज्ञों की टीम स्कूल के प्रत्येक छात्र पर पैनी नजर रखती है। स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में सेंटर हेड नेहा, एडमिन कोऑर्डिनेटर अंशिका प्रताप ,
एडमिन टीम में रिंकी मिश्रा अर्पिता कसेरा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीक्षा गुप्ता विशेश्वरी अवस्थी नेहा उमर ,महक केसरी शिवानी मिश्रा प्रियंका केसरवानी सरिता देवी प्रिया त्रिपाठी की मुख्य भूमिका देखी गई। स्टेज पर परफॉर्मेंस करने वाली माताओं में श्रद्धा विश्वकर्मा अमृता केसरी विशेश्वरी अवस्थी शेफाली जैन रितु गोराईन रजनी शर्मा सांभवी सिंह और सिमरन कौर ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत प्रस्तुत किया।